" पॉलिथीन मुक्त रायपुर सत्याग्रह में शामिल हुए पैलोटी कॉलेज के एन. एस. एस., एन.सी.सी. छात्र "

दिनांक 12/12/2021 को सायं 5:00 बजे सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज के NCC, NSS छात्रों ने 'ग्रीन आर्मी आफ रायपुर ( सामाजिक संस्था द्वारा 15 दिवसीय पॉलिथीन मुक्त रायपुर सत्याग्रह अभियान में शामिल होकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पॉलीथिन के प्रयोग और उनके दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जागरूक किया। सत्याग्रह में पैलोटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने अपने वक्तव्य में पाली थी मुक्त रायपुर अभियान को सफल बनाने के लिए पॉलीथिन के प्रयोग और उनके जीवन पर पड़ने वाले दुष्परिणाम से उपस्थित लोगों को अवगत कराकर पालीथिन के प्रयोग कम करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. दुबे ने ने बताया कि पैलोटी कॉलेज ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के साथ मिलकर विगत 4 वर्षो से पर्यावरण संरक्षण के विविध गतिविधियों में सहभागिता निभाते आ रही है।

पर्यावरण संरक्षण जागरूकता गतिविधियों में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की सहभागिता को सराहना करते हुए ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के अध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री अमिताभ दुबे ने पॉलिथीन मुक्त रायपुर सत्याग्रह विविध गतिविधियों व्यवहार मिलाकर कैसे पॉलीथिन मुक्त रायपुर शहर बनाया जा सकता है इस पर उपस्थित लोगों को जागरूक किए। उक्त सत्याग्रह में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अनिल चंद्राकर, आकाश गोयनका, दुर्गाशीष मिश्रा एवं बड़ी संख्या में एनएसएस, एनसीसी छात्र-छात्राओं के साथ ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Style Switcher

  • Layout

    Switch layout between wide and boxed

  • Header Style

    Select the header style to preview

  • Boxed Background

    Background pattern for BOXED layout

  • Scheme Color

    Select predefined scheme color

Style Switcher

  • Layout

    Switch layout between wide and boxed

  • Header Style

    Select the header style to preview

  • Boxed Background

    Background pattern for BOXED layout

  • Scheme Color

    Select predefined scheme color